डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल प्रवास के दौरान प्रदेश को दी गई अनेक सौगातों के लिए आभार व्यक्त किया। डाॅ. बिन्दल ने मोदी सरकार का धन्यवाद किया कि उन्होंने दीपावली से पहले प्रदेश सरकार को 843 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए, जबकि पिछले माह प्रधानमंत्री ने हिमाचल में आपदा राहत हेतु 1,500 करोड़ रुपये प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र को मिली सुविधाएं प्रदेश की जनता के लिए बड़ी राहत हैं। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैडिकल साइंसेज (AIIMS) जैसे संस्थान का हिमाचल में स्थापना और सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाओं का छोटे समय में सुसज्जित होना, असंभव को संभव करने के बराबर है। लगभग 2,500 करोड़ रुपये व्यय करके यह संस्थान राष्ट्रीय मानकों के ऊपर खड़ा किया गया है। डाॅ. बिन्दल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और मातृ एवं शिशु अस्पतालों के लिए 123 करोड़ रुपये देने के लिए जगत प्रकाश नड्डा का विशेष धन्यवाद किया।
साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ हिमाचल के मरीजों को सही तरीके से नहीं मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना को बंद कर गरीब व्यक्तियों पर कठिनाई उत्पन्न की है, जिसे भाजपा निंदनीय मानती है। डाॅ. बिन्दल ने बताया कि पूर्व में नाहन मेडिकल कॉलेज (261 करोड़ रुपये), मातृ-शिशु अस्पताल (21 करोड़ रुपये), नर्सिंग कॉलेज (75 करोड़ रुपये) के निर्माण हेतु स्वीकृतियाँ दी गई थीं, लेकिन प्रदेश सरकार ने काम बंद कर दिए। यह गरीब मरीजों के साथ अन्याय है और भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है।
 
					