डॉ. अभिषेक जैन ने बिलासपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा की

rakesh nandan

01/12/2025

सचिव (वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम) डॉ. अभिषेक जैन ने शनिवार देर सायं बचत भवन, बिलासपुर में आयोजित बैठक में डिसेंट्रलाइज्ड प्लानिंग प्रोग्राम के तहत लागू विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि विकासात्मक योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हर स्थिति में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार कुशल, पारदर्शी और परिणामोन्मुख विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सभी विभागों को समन्वय और गति दोनों बढ़ानी होंगी।

डॉ. जैन ने बैठक में स्वीकृत कार्यों की फिजिकल एवं फाइनेंशियल प्रोग्रेस का जायजा लिया तथा उन बाधाओं की पहचान की, जिनके कारण योजनाओं में देरी हो रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक योजना के फंड का उचित और निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार उपयोग होना चाहिए।

उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि—

  • आपसी समन्वय को और मजबूत करें

  • सभी योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखें

  • प्लानिंग विभाग को नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजें

  • किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा

डॉ. जैन ने जोर देकर कहा कि ये योजनाएं जमीनी स्तर पर विकास को सुदृढ़ करने और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसे में समुदाय को अपेक्षित लाभ दिलाने के लिए परियोजनाओं का निर्धारित समय में पूरा होना अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।