दीपावली के पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को मिनी सचिवालय परिसर भोरंज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी और मिठाइयाँ बांटकर सौहार्द और खुशी का माहौल बनाया।
रंगोली और दीप सज्जा प्रतियोगिता में दिखी रचनात्मकता
कार्यक्रम के दौरान रंगोली एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भोरंज उपमंडल के विभिन्न विभागों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोलियाँ बनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहे — पहला स्थान: राजस्व विभाग टीम, दूसरा स्थान: आंगनवाड़ी सर्कल तरक्वाड़ी, तीसरा स्थान: आंगनवाड़ी सर्कल भोरंज, ️ चौथा स्थान: खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय भोरंज टीम
ग्रीन पटाखों के उपयोग का संकल्प
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कहा कि “दीपावली पर्व पर केवल ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग किया जाएगा ताकि प्रदूषण कम हो और पर्यावरण सुरक्षित रहे।”
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, कोष अधिकारी सरोज कुमारी, सीडीपीओ रवि दत्त, सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सामूहिक उत्सव और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का सुंदर उदाहरण बताया।
 
					