शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिता सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
खेलों से होता है सर्वांगीण विकास : नरेश ठाकुर
समापन समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग हैं।
उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि ये विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
“खेलों में जीत या हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है टीम भावना के साथ भाग लेना,”
— नरेश ठाकुर, संयोजक, राज्य नशा निवारण बोर्ड
उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, दृढ़ संकल्प, समर्पण और परिश्रम जैसे गुणों का विकास करते हैं।
️ नादौन में बनेगा अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम
नरेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खिलाड़ियों के डाइट मनी में रिकॉर्ड वृद्धि कर और खेल अधोसंरचना के विकास के लिए करोड़ों रुपये प्रदान करके युवाओं को बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि नादौन में 115 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।
साथ ही बॉयज़ स्कूल हमीरपुर के मैदान का कायाकल्प भी किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिल रही है।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद और एडीपीईओ राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता की जानकारी दी।
समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील कुमार, होशियार सिंह, सुशील रांगड़ा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के परिणाम
एथलेटिक्स परिणाम
-
छात्राओं में विजेता: हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर
-
उपविजेता: रा.व.मा.पा. ककड़ियार
-
छात्रों में विजेता: ब्ल्यू स्टार स्कूल
-
उपविजेता: रा.व.मा.पा. ककड़ियार
-
बेस्ट एथलीट (छात्रा): प्रज्ञा वशिष्ठ (हिम अकादमी स्कूल, विकासनगर)
-
बेस्ट एथलीट (छात्र): पीयूष पटियाल (ब्ल्यू स्टार स्कूल)
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के परिणाम
-
भाषण प्रतियोगिता: रा.व.मा.पा. चौरी (प्रथम), बीपीएस जलाड़ी (द्वितीय)
-
वाद्य संगीत: रा.व.मा.पा. भोटा (प्रथम), द मैगनेट स्कूल (द्वितीय)
-
नाटक: द मैगनेट स्कूल (प्रथम), एमपीपीएस मलोटी (द्वितीय)
-
संस्कृत गीतिका: गर्ल्स स्कूल नादौन (प्रथम), रा.व.मा.पा. भोटा (द्वितीय)
-
श्लोकोचारण: गर्ल्स स्कूल नादौन (प्रथम), हिम अकादमी स्कूल विकासनगर (द्वितीय)