जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जनहित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा, अध्यक्ष बबली देवी ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

rakesh nandan

17/11/2025

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित मुद्दों, विभागीय कार्यों में देरी, तथा लंबित परियोजनाओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
कई पिछले क्वार्टर के लंबित मुद्दों पर भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया।


कूहल, तटीयकरण, सड़क व भवन मरम्मत सहित कई मुद्दों पर चर्चा

बैठक में विशेष रूप से निम्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई —

  • बडैहर पंचायत की कूहल की मरम्मत

  • चैंथ खड्ड के तटीयकरण कार्य

  • एचडब्ल्यूसी धमरोल और चंदरूही के भवनों व परिसरों की मरम्मत

  • सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य

  • जल निकासी एवं जल प्रबंधन कार्य

  • राजस्व विभाग के लंबित मामलों की स्थिति

  • खनन संबंधी गतिविधियाँ

  • विद्युत आपूर्ति और ट्रांसफार्मर से जुड़े मुद्दे

  • अन्य जनसमस्याएं जो सीधे आम जनता से जुड़ी हुई हैं

सदस्यों ने क्षेत्र में समय पर कार्य न होने पर चिंता जताई और विभागीय समन्वय को और मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।


⚖️ “जनहित के मुद्दों में देरी बर्दाश्त नहीं” — अध्यक्ष बबली देवी

परिषद अध्यक्ष बबली देवी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि —

“सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दे जनता से सीधे जुड़े हैं। इनके निवारण में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।”

बैठक शुरू होने से पहले अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों और अधिकारियों को तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ भी दिलाई और समाज को स्वस्थ बनाने के संकल्प को दोहराया।


एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी दिए निर्देश

इस अवसर पर अपर उपायुक्त (ADC) अभिषेक गर्ग ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला परिषद के सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर
समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और प्रगति रिपोर्ट परिषद के समक्ष उपलब्ध करवाई जाए।


बैठक का संचालन सचिव बबीता गुलेरिया ने किया

बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद सचिव बबीता गुलेरिया ने किया।
विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित नवीनतम स्थिति, प्रगति रिपोर्ट और चुनौतियों के बारे में परिषद को जानकारी दी।