किन्नौर में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

rakesh nandan

17/01/2026

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला किन्नौर के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन आईटीबीपी मैदान, रिकांग पिओ में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। समारोह के दौरान पुलिस बल (पुरुष एवं महिला), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), गृह रक्षा बल (होम-गार्ड) तथा एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य मार्च-पास्ट किया जाएगा।

समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें जिला की लोक संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

तैयारी बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रविन्द्र सिंह ठाकुर, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कलथाईक, सहायक आदेशक 17वीं वाहिनी आईटीबीपी जय भगवान, उप-पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, आदेशक प्रथम वाहिनी गृह रक्षा सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरू लाल नेगी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राकेश धीमान, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, प्रधानाचार्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कुलदीप सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।