उप निदेशक कृषि विभाग सिरमौर राजकुमार ने बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश एग्रिस्टैक योजना के अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण की तैयारी कर रहा है। इसके तहत पूरे प्रदेश में निजी सर्वेयर नियुक्त किए जाएंगे, जो राजस्व गांवों में फसल बुवाई की जानकारी डिजिटल तरीके से एकत्रित करेंगे।
निजी सर्वेयर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में निजी सर्वेयर बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यताएं:
आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
आधार कार्ड और बैंक खाता अनिवार्य
मोबाइल व मोबाइल ऐप उपयोग का ज्ञान
स्थानीय क्षेत्र की भौगोलिक एवं कृषि संबंधी जानकारी
कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?
इस योजना के लिए विभिन्न श्रेणियों के लोग आवेदन कर सकते हैं:
एटीएम, BTM, सुपरवाइजर
कृषि प्रसार अधिकारी
बेरोजगार कृषि, बागवानी या वन स्नातक
कृषि साथी, पशु साथी, कृषि सखी
स्वयं सहायता समूह के सदस्य
पटवारी
पंचायत प्रतिनिधि
प्रोत्साहन राशि का प्रावधान
डिजिटल सर्वेक्षण करने पर सर्वेयर को प्रति सर्वे के आधार पर उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक अभ्यर्थी निम्न माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं:
वेबसाइट: hpdcsa.agristack.gov.in/crop-survey-hp
मोबाइल ऐप: DCS Himachal Pradesh App (गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध)
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नजदीकी कृषि कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।