उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि स्वस्थ शिशु के जन्म के लिए गर्भवती महिला को सही पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों (Low Birth Weight) की संख्या कम करने के लिए विभागीय समन्वय और जागरूकता बेहद जरूरी है।
वे आज महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति, पोषण एवं अभिसरण समिति तथा मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजना अनुश्रवण समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण कार्यक्रम
बैठक में बताया गया कि जिले के 6 खंडों में कुल 1486 आंगनबाड़ी केंद्र सक्रिय हैं।
30 सितंबर 2025 तक की तिमाही में—
6 माह से 3 वर्ष के 18,427 बच्चे,
3 वर्ष से 6 वर्ष के 9,757 बच्चे,
6,341 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं
को पूरक पोषाहार वितरित किया गया है।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र लाभार्थी को योजनाओं से वंचित न रखा जाए और पोषण कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए सभी विभाग बेहतर समन्वय स्थापित करें।
शालापूर्व शिक्षा में 10,700 बच्चों का पंजीकरण
बैठक के दौरान बताया गया कि प्री-स्कूल (ECC) के अंतर्गत 10,700 बच्चों का पंजीकरण किया गया है।
इसके साथ ही जिले के 5 आंगनबाड़ी केंद्रों—
तालो (नाहन), काली मिट्टी (संगड़ाह), ज्वालापुर-2 व दुगाना-3 (पांवटा साहिब) तथा हेवनाबिडपा—को मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
पोषण अभियान में व्यापक गतिविधियाँ
सितंबर माह में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता के लिए—
जिला स्तर पर 2 कार्यक्रम,
परियोजना स्तर पर 7 गतिविधियाँ,
वृत स्तर पर 63 कार्यक्रम,
आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर 6,170 शिविर/गतिविधियाँ
आयोजित की गईं, जिन पर 1,51,020 रुपये व्यय किए गए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत बड़ी वित्तीय सहायता
वित्त वर्ष 2025–26 में अब तक 944 महिलाओं को 56.64 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है।
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
बैठक में निम्नलिखित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई—
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
मुख्यमंत्री शगुन योजना
विधवा पुनर्विवाह योजना
सुख शिक्षा योजना
उपायुक्त ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण समितियों का गठन सुनिश्चित करने और She-Box पोर्टल पर नियमित अपडेट भेजने के निर्देश भी दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार ने बैठक का संचालन किया और आश्वस्त किया कि बैठक में लिए गए सभी निर्णय विभाग द्वारा प्राथमिकता से लागू किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में जिला विकास अधिकारी द्विज गोयल, उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. इन्दु शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र बाली, उप निदेशक उद्यान एस.के. बख्शी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।