उपायुक्त किन्नौर ने पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट और रिस्पा नाले का निरीक्षण किया

rakesh nandan

18/08/2025

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज कल्पा उपमंडल के तहत पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट और कचरा संयंत्र केंद्र पोवारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रिस्पा नाले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

उपायुक्त ने पूह उपमंडल के रिस्पा नाले में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया। उन्होंने संबंधित विभागों को बहाली कार्य में तेजी लाने और सिंचाई व पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।

सड़क और अधोसंरचना की मरम्मत पर जोर

डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि जिस सड़क का हिस्सा धंस रहा है, उसकी स्थाई मरम्मत शीघ्र पूरी की जाए और यातायात व्यवस्था बाधित न हो। उन्होंने अधोसंरचना के नुकसान का आकलन किया और प्रभावित क्षेत्र को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

कचरा प्रबंधन को लेकर निर्देश

उन्होंने कूड़ा संयंत्र केंद्र पोवारी का औचक निरीक्षण किया और स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण को सूखे और गीले कचरे का अलग-अलग निपटान सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह किया जाए और लोगों को स्वच्छता व कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाए।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौजूद

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।