उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने किया मिड-डे मील योजना का निरीक्षण, छात्राओं के साथ बैठकर किया भोजन

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना का दौरा कर मिड-डे मील योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था और मात्रा की गहन जांच की। उपायुक्त ने छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया और स्वयं भोजन का स्वाद लेकर गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई की सफाई व्यवस्था और खाद्य भंडारण प्रणाली की समीक्षा की और मिड-डे मील वर्करों के कार्य की सराहना की


“अपना विद्यालय” योजना के तहत डाइनिंग हॉल निर्माण के निर्देश

उल्लेखनीय है कि उपायुक्त जतिन लाल ने इस विद्यालय को “अपना विद्यालय” योजना के अंतर्गत गोद लिया है। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने के लिए मिड-डे मील हेतु डाइनिंग हॉल का निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि छात्राएँ स्वच्छ और अनुकूल वातावरण में भोजन कर सकें। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा डाइनिंग हॉल के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। छात्राओं ने भी बताया कि विद्यालय में उन्हें प्रतिदिन पौष्टिक और संतुलित भोजन मिल रहा है।


राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारियों का लिया जायज़ा

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं से संवाद कर उनके अध्ययन और करियर योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक सुझाव दिए और मेहनत व अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा और शारीरिक शिक्षा अध्यापक विनोद ने उपायुक्त को बताया कि विद्यालय जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (गर्ल्स अंडर-19) की मेजबानी करेगा। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 9 विशेष यूनिटों की टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर मिड-डे मील इंचार्ज पल्लवी कौंडल, पूजा कौंडल, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।