जिलाधीश गंधर्वा राठौड़ ने बाबा बालक नाथ मंदिर में की पूजा

rakesh nandan

15/01/2026

जिलाधीश गंधर्वा राठौड़ एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त ने वीरवार सायं दियोटसिद्ध में स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और बाबा जी की पवित्र गुफा के दर्शन किए।

जिलाधीश का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार मंदिर पहुंचीं गंधर्वा राठौड़ ने बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त जिलावासियों के मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने श्रद्धा भाव से पवित्र गुफा में दर्शन कर बाबा जी से जिले की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

दर्शन उपरांत जिलाधीश ने मंदिर परिसर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में चल रही व्यवस्थाओं और विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वच्छता, सुरक्षा तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस अवसर पर स्वाति डोगरा, अध्यक्ष, बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास एवं एसडीएम बड़सर, धर्मपाल नेगी सहित अन्य अधिकारियों ने जिलाधीश का स्वागत किया और उन्हें मंदिर परिसर की वर्तमान व्यवस्थाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया।