उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कुमारसैन में पटवारियों की बैठक आयोजित कर राजस्व कार्यों में सुधार, पारदर्शिता व समयबद्ध सेवा वितरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस इंडेक्स में शिमला की निचली रैंकिंग सुधारने में राजस्व विभाग की भूमिका अहम है। पटवारियों को सर्कल नियमित रूप से संभालने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देकर “चिट्टा-मुक्त हिमाचल” अभियान को सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
उपमंडल के 21 पटवार सर्कलों को आधुनिक बनाने का निर्णय लिया गया और तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया। समीक्षा में पाया गया कि 12 अनिवार्य रजिस्टरों में वर्षों से एंट्री नहीं थी, जिस पर डीसी ने नाराज़गी जताते हुए उन्हें तुरंत अपडेट करने के आदेश दिए।
उन्होंने गरीब भूमि मालिकों के हितों की रक्षा, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और आपदा राहत पैकेज 2023 के मामलों के समयबद्ध निपटारे पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड में कमियाँ मिलने पर सुधार के निर्देश भी जारी किए गए।