सफलता के लिए साहस, मूल्य आधारित शिक्षा और दृढ़ निश्चय ज़रूरी : राजेश धर्माणी

rakesh nandan

24/11/2025

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए साहस, दृढ़ निश्चय और व्यक्तिगत सिद्धांतों का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त समाज वही बनता है, जहां विद्यार्थी मूल्य आधारित शिक्षा के साथ आगे बढ़ें और शिक्षक शिक्षा को जीवन की वास्तविक परिस्थितियों से जोड़कर पढ़ाएं।

वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। डंगार क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 10 विद्यालयों के लगभग 850 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

हर बच्चे में विशिष्ट प्रतिभा— शिक्षक दें सही दिशा

धर्माणी ने कहा कि हर बच्चे में अलग क्षमता होती है, जिसे पहचानना और उसका मार्गदर्शन करना शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने शिक्षकों से पाठ्यक्रम को केवल किताबों तक सीमित न रखने, बल्कि शिक्षा को जीवन की उपयोगी परिस्थितियों से जोड़कर पढ़ाने पर बल दिया।

विद्यार्थियों से मानवीय गुण अपनाने का आह्वान

उन्होंने विद्यार्थियों से महिलाओं का सम्मान, बुजुर्गों का आदर, परस्पर सहयोग और संवेदनशीलता जैसे गुण विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह गुण शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

नशे के खिलाफ सख्त संदेश

मंत्री ने समाज में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि यदि किसी बच्चे में नशे की प्रवृत्ति दिखे तो अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को तुरंत जानकारी दें, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित रह सके।

एमबीबीएस चयन पर बधाई— 20 लाख से बनेगा नया स्टेज

उन्होंने स्कूल के दो विद्यार्थियों के एमबीबीएस में चयन पर बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने को कहा।
मंत्री ने डंगार स्कूल में 20 लाख रुपये की लागत से कला मंच (स्टेज) निर्माण की घोषणा की।

पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्होंने क्लस्टर स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में उप निदेशक उच्च शिक्षा रेणु कौशल, निरीक्षण उप निदेशक निशा गुप्ता, प्रधानाचार्य रेखा शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।