दलित शोषण मुक्ति मंच, श्री बाल्मीकि सभा, श्री रविदास समाज एवं हिमाचल प्रदेश कोली समाज के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने प्रदीप सहोत्रा की अध्यक्षता में वाई पूरन कुमार के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे:
- 
आशीष कुमार (दलित शोषण मुक्ति मंच, राज्य सह-संयोजक) 
- 
संजय पुंडीर (हिमाचल प्रदेश कोली समाज, पूर्व अध्यक्ष) 
- 
संदीप तोमर (महासचिव) 
- 
हरीश कल्याण (युवा विकास क्लब) 
- 
संजू जी (रविदास समाज) 
- 
विजय चौरिया, शांति देवी, अंकुर (बाल्मीकि सभा) 
- 
पूर्व पार्षद हरप्रीत, मदन लाल, अचपाल जी 
मीडिया को संबोधित करते हुए आशीष कुमार ने कहा:
“शोषण के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी। पूरन कुमार को न्याय मिलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और इस संघर्ष को राज्यभर में जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।”
संयुक्त संगठनों ने निर्णय लिया कि आगामी दिनों में प्रदेश स्तर पर दलित अत्याचारों के खिलाफ जनसंवाद और विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
 
					