मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन, प्रजनन व बाल स्वास्थ्य रजिस्टर में समुचित एंट्री, परिवार नियोजन पर परामर्श, बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान, और कम वजन/प्रीमैच्योर नवजातों के लिए कंगारू मदर केयर पर जोर दिया गया। HBNC तहत आशा के सात दौरे 100% सुनिश्चित करने, उच्च-जोखिम गर्भधारणों की निगरानी, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण तथा आशाओं द्वारा समय पर कार्यसूची-रिपोर्टिंग अनिवार्य कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही आँकड़ों के विश्लेषण और आवंटित धनराशि के समयबद्ध उपयोग पर भी तीव्र कार्रवाई का आदेश हुआ।
