मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से सिरमौर जिले के लिए ₹29.50 करोड़ की पांच विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम द्वारा सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लिए ₹29.50 करोड़ की पांच विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक अजय सोलंकी, उपायुक्त प्रियंका वर्मा, और पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति माइना बाग में उपस्थित रहे।


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सब मार्किट यार्ड का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने संगड़ाह तहसील के माइना बाग में ₹6.47 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने नोहराधार में ₹2.20 करोड़ की लागत से निर्मित सब मार्किट यार्ड (चरण-1) का भी लोकार्पण किया, जिससे क्षेत्र के किसानों और बागवानों को अपने उत्पादों के विपणन में सुविधा मिलेगी।


सिंचाई और सड़क परियोजनाओं से ग्रामीण विकास को गति

मुख्यमंत्री ने रेणुका जी-ददाहू-बिरला सड़क निर्माण कार्य का ₹2 करोड़ की लागत से शिलान्यास किया। उन्होंने जल शक्ति विभाग उपमंडल नोहराधार के तहत विभिन्न गांवों में ₹17.89 करोड़ की लागत से सिंचाई सुविधाओं के निर्माण का भी शिलान्यास किया, जिससे किसानों को कृषि कार्यों में राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत भराड़ी (नोहराधार) के गांव चोकन, ठांडी, हरिजन बस्ती चुमानु और कुदाग के लिए ₹94 लाख की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना ‘रोंडी पुल’ की नींव रखी गई।


“सरकार विकास के हर मोर्चे पर काम कर रही है”

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाना और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं न केवल स्थानीय रोजगार सृजन में सहायक होंगी बल्कि शिक्षा, सिंचाई और पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाएंगी। “हमारी सरकार का उद्देश्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है — चाहे वह शिक्षा हो, सड़क हो या जल प्रबंधन,” मुख्यमंत्री ने कहा।


उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक अजय सोलंकी, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी, तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।