CM सुक्खू 17 दिसंबर को बिलासपुर दौरे पर

rakesh nandan

16/12/2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 दिसंबर को जिला बिलासपुर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घुमारवीं में अखिल भारतीय पेंशनर दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भी शिरकत करेंगे। एक विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे टिक्करी हेलिपैड पहुंचेंगे, जहां वह 6.08 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखेंगे।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री प्रातः 10:35 बजे घुमारवीं शहर पहुंचकर 4.82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुलिस थाना घुमारवीं का उद्घाटन करेंगे तथा 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फैमिली क्वार्टर की आधारशिला रखेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 10:55 बजे घुमारवीं बस स्टैंड पहुंचेंगे और 6.13 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड की जाने वाली 7 किलोमीटर लंबी अमरपुर-हड़सर-डाहड-जमन-घुमारवीं सड़क की आधारशिला रखेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री प्रातः 11:15 बजे सीर खड्ड पुल पहुंचेंगे, जहां वह 34.95 करोड़ रुपये की लागत से 31 किलोमीटर लंबी घुमारवीं-बरठीं-शाहतलाई सड़क के उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास तथा 3.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वर्षा जल संग्रहण (चेक डैम) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11:35 बजे बाड़ी मझेड़वां में 6.80 करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड पर 68 मीटर लंबे जीप योग्य स्पैन पुल की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री घुमारवीं स्थित एम फॉर यू होटल पहुंचेंगे और अखिल भारतीय पेंशनर दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे।