मुख्यमंत्री ने किया एंटी-चिट्टा वॉकथॉन का नेतृत्व

rakesh nandan

16/12/2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में मादक पदार्थ चिट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक जन आंदोलन के तहत आज हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) के खेल मैदान से पुलिस लाइन दोसड़का ग्राउंड तक आयोजित एंटी-चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का नेतृत्व किया। इस पदयात्रा में विद्यार्थियों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉकथॉन से पूर्व मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को चिट्टे और मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता शपथ दिलाई। पुलिस लाइन दोसड़का में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश चिट्टे के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है और युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए सरकार आर-पार की लड़ाई लड़ रही है। चिट्टा तस्करों, सप्लायरों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर कड़े कानूनों, तकनीक और खुफिया तंत्र के माध्यम से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते 30 दिनों में प्रदेशभर में 121 स्थानों पर एक साथ छापेमारी, 41 शिक्षण संस्थानों एवं 598 दुकानों-बाजारों की जांच, 12 एनडीपीएस मामले दर्ज तथा सैकड़ों चालान किए गए हैं। 63 बड़े तस्करों की गिरफ्तारी और 50 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्ती की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चिट्टे की सूचना देने वालों को 10 हजार से 10 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों से नशामुक्त हिमाचल के संकल्प को सफल बनाने का आह्वान किया। वॉकथॉन के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं विभिन्न माध्यमों से नशे के विरुद्ध संदेश दिया गया।