ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुई विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण अधोसंरचना को नई गति प्राप्त होगी। मंत्री द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया, उनमें पंचायत भवन गड़ा, पंचायत भवन पंद्राडा और पंचायत भवन बघार चौकी शामिल हैं, जिनका निर्माण लगभग 33-33 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन बमटा, पौडिया के उन्नयन, पौडिया सराय भवन, बीडीओ कार्यालय चौपाल, ठाणा साइक्लोन शेल्टर, बलघार पंचायत घर और जन सुविधा केंद्र जैसे कार्य भी पूर्ण किए गए हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में एक समान डिजाइन के पंचायत भवनों के निर्माण का निर्णय लिया गया है, जिन पर 1.14 करोड़ रुपये तक की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वित्त वर्ष में पंचायत भवनों पर 40 करोड़ और चालू वर्ष में अब तक 45 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
चौपाल के विकास में नहीं आएगी कोई कमी
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में चौपाल के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक बताया।
एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन का नेतृत्व
अपने दौरे के दौरान मंत्री ने ब्लॉक स्तरीय एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन का नेतृत्व किया और उपस्थित लोगों को नशा-मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा-मुक्त समाज का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए जन-जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया तथा चूड़धार मंदिर समिति के वार्षिक कैलेंडर और चौपाल के पर्यटन स्थलों पर आधारित बुकलेट का विमोचन भी किया गया। स्थानीय कलाकारों एवं महिला समूहों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशा-निवारण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
