चिट्टे के खिलाफ प्रदेश में बड़ी जंग: नरेश ठाकुर

rakesh nandan

17/12/2025

राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थों से मुक्त करने के लिए एक बड़ी जंग का ऐलान करते हुए कड़े और निर्णायक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस नशा विरोधी अभियान में सफलता के लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। बुधवार को यहां सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश एवं जिला स्तर पर चिट्टे के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को हमीरपुर में आयोजित मैगा वॉकथॉन में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो इस अभियान के प्रति जनसमर्थन को दर्शाता है।

उन्होंने मैगा वॉकथॉन के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, मीडियाकर्मियों और आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान को अब उपमंडल, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक विस्तार दिया जाएगा। प्रारंभिक चरण में प्रदेश की 234 पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के प्रधानाचार्य या मुख्याध्यापक की अध्यक्षता में नशा निवारण समितियों का गठन किया गया है, जो नशे की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेंगी। नरेश ठाकुर ने कहा कि राज्य नशा निवारण बोर्ड समाज के सभी वर्गों और संगठनों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। लोगों से प्राप्त सुझावों और फीडबैक पर बोर्ड की बीओडी (Board of Directors) की बैठक में चर्चा कर उन्हें लागू किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि चिट्टे की तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री ने सूचना देने वालों के लिए इनाम योजना की घोषणा की है। चिट्टे की बरामदगी की मात्रा के अनुसार इनाम निर्धारित किया गया है और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार, राजेश आनंद, मनोज शर्मा, होशियार सिंह और अनिल मनकोटिया भी उपस्थित रहे।