मुख्यमंत्री के त्वरित हस्तक्षेप से छोटा बल्ह में बिजली-पानी कनेक्शन की समस्या का तुरंत समाधान शुरू

rakesh nandan

22/11/2025

ग्राम पंचायत पनसाई के गांव छोटा बल्ह में मुख्य बस्ती से दूर बने एक नए मकान में बिजली और पानी के कनेक्शन न मिलने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तुरंत संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

निर्देश मिलते ही बिजली बोर्ड के एक्सईएन हिमेश कुमार, नायब तहसीलदार बलवंत सिंह, जलशक्ति विभाग के जेई अमित कुमार, नादौन स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी शनिवार सुबह ही छोटा बल्ह पहुंचे। उन्होंने मकान मालिक वीना देवी, उनके पति राहुल सिंह, परिजनों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करके उनकी समस्या को विस्तार से समझा।

स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बिजली और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली और पानी कनेक्शन के लिए आवश्यक सामग्री बहुत जल्द साइट पर पहुंचा दी जाएगी। जिस मार्ग से बिजली की लाइन और पाइपलाइन बिछाई जानी है, उस जमीन के मालिकों की सहमति मिलते ही कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने वीना देवी के परिवार से अनुरोध किया कि खंभे और पाइप लगाने के दौरान संबंधित जमीन मालिकों की मौके पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि कार्य बिना किसी विवाद के सुचारू रूप से पूरा हो सके।

वीना देवी और उनके परिवार ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने भी प्रशासन की तत्परता को सराहा।