चलहोग पंचायत को मिला नया पंचायत घर, विक्रमादित्य सिंह ने किया लोकार्पण

rakesh nandan

25/11/2025

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की चलहोग पंचायत में 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बने नए पंचायत घर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आदर्श पंचायत घरों का निर्माण तेजी से कर रही है और मात्र एक वर्ष में तैयार यह भवन स्थानीय पंचायत कार्यों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।


“विकास पार्टी आधार पर नहीं, जनता के लिए”—मंत्री

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव भले ही पार्टी आधार पर होते हों, लेकिन विकास कार्यों को कभी भी राजनीतिक आधार पर नहीं बांटना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है और टीमवर्क के माध्यम से ही बड़े कार्य पूरे होते हैं। मंत्री ने कहा कि आपदा के बाद हजारों लोग प्रभावित हुए हैं और सरकार ने मनरेगा के माध्यम से 2 लाख रुपये तक के डंगे बनाने का निर्णय लिया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ा राहत मिलेगी।


शिमला ग्रामीण में तेज़ी से आगे बढ़ रहे विकास के कार्य

मंत्री ने बताया कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में 1500 करोड़ के विकास कार्य हुए। आज इसी क्षेत्र में लॉ यूनिवर्सिटी, ज्यूडिशियल अकादमी, फाइन आर्ट कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत प्रदेश भर में लगभग 2300 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं और स्थानीय सड़कों पर भी तेज गति से काम चल रहा है। हरी देवी से बलोह सड़क की मेटलिंग का कार्य 35 लाख रुपये से पूरा किया जा चुका है।


स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा को मिलेगी प्राथमिकता

मंत्री ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनाहट्टी में रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के पद स्वीकृत किए जा चुके हैं। शिमला ग्रामीण में रिक्त चिकित्सकों के पद भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हजार रोगी मित्रों की भर्ती की जाएगी। सरकारी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जा रहा है और घनाहट्टी स्कूल को भी मान्यता दी जा चुकी है।


स्थानीय मांगों को मिलेगा समाधान—मंत्री की घोषणाएँ

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पंचायत घर परिसर के मैदान के लिए 5 लाख रुपये और पंचायत घर के नए फर्नीचर के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया स्वागत

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री का शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में शामिल रहे: बीडीसी उपाध्यक्ष राम लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष सरोज शर्मा, विभिन्न पंचायत प्रधान—सुमन गर्ग, इंद्र कंवर, प्रवीण कुमार, उषा, सुनीता, चंद्रवती, हरि नंद, सुमन शर्मा, रेखा मानक, निमावती—और युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण व अरुण सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।