केकेसी चेयरमैन राजीव राणा ने प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

rakesh nandan

01/09/2025

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा में हाल ही में भारी यात्रा और बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेने आज असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा पहुंचे।

उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। राणा ने बताया कि इस आपदा से लगभग 800 लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है तथा 7–8 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता से प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता की सराहना करते हुए राणा ने कहा कि राहत व पुनर्वास कार्यों में कोई देरी नहीं होगी।

उन्होंने संगठन की ओर से भी प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया और समाज से अपील की कि सभी वर्ग मिलकर पीड़ित परिवारों का सहारा बनें।