117 सरकारी स्कूलों में लागू होगा CBSE पाठ्यक्रम: मुकेश अग्निहोत्री

rakesh nandan

17/01/2026

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने चयनित सरकारी विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप तैयार करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य के 117 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने जा रही है, जिनमें ऊना जिले के लगभग एक दर्जन विद्यालय भी शामिल हैं। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। उपमुख्यमंत्री शनिवार को ऊना जिले के अंब उपमंडल के केवी इंटरनेशनल स्कूल, दुसाड़ा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अकादमिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से ₹31,000 देने की घोषणा भी की।

बच्चों के विकास में शिक्षक की अहम भूमिका

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। शिक्षकों द्वारा तराशे गए बच्चे ही भविष्य में देश और समाज का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के कार्यक्रमों में भाग लें और विद्यालय प्रबंधन से अनुरोध किया कि आमंत्रण पत्र में दोनों माता-पिता को आमंत्रित करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अपने स्कूल जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अध्यापकों का सम्मान समाज की मजबूत नींव है और अभिभावकों को छोटी-छोटी बातों पर शिक्षकों से उलझने से बचना चाहिए।

शिक्षा से बनता है उज्ज्वल समाज

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिक्षा एक उज्ज्वल और सशक्त समाज की आधारशिला है। उन्होंने हरोली क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां कभी शिक्षा की स्थिति कमजोर थी, आज वहीं से बेटियां जज, वकील और अधिकारी बन रही हैं, जो शिक्षा की ताकत को दर्शाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक विकास शर्मा ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष देशराज गौतम, अशोक ठाकुर, पारस अग्रवाल, अनिल पटियाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।