बिलासपुर कॉलेज में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप

rakesh nandan

05/12/2025

जिला प्रशासन बिलासपुर ने युवाओं को सिविल सेवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आज बिलासपुर कॉलेज में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप आयोजित की। यह कार्यक्रम सिविलस्टैप इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ के सहयोग से हुआ। उपायुक्त राहुल कुमार ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए स्मार्ट प्लानिंग, समय प्रबंधन और मजबूत लक्ष्य निर्धारण अनिवार्य है।
उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी—
• प्रतिदिन 6–8 घंटे अध्ययन करें
• साप्ताहिक मॉक टेस्ट दें
• पिछले प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करें
• नियमित आत्ममूल्यांकन करें

उन्होंने कहा—“असफलता सीखने का अवसर है। सही दिशा और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”

सिविलस्टैप इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय जोशी ने UPSC, HAS, Allied Services, Banking, SSC सहित अन्य परीक्षाओं के पैटर्न, विषय चयन, उत्तर लेखन और समय प्रबंधन पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। प्रश्न–उत्तर सत्र के बाद उत्कृष्ट प्रतिभागियों को हिमाचल जीके पुस्तकों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.एस. कटवाल और अन्य शिक्षकों व अधिकारियों ने भी सहभागिता की।