शिमला में स्टर्लिंग हॉलीडेज के लिए कैंपस इंटरव्यू

rakesh nandan

22/12/2025

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी प्रवीन नगराईक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा स्टर्लिंग हॉलीडेज रिसोर्ट, कुफरी के लिए विभिन्न पदों को भरने हेतु 23 दिसंबर, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय मशोबरा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, स्टीवार्ड और रूम अटेंडेंट के कुल 6 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक या होटल मैनेजमेंट उत्तीर्ण होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। इन पदों के लिए पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

प्रवीन नगराईक ने बताया कि योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं रिज्यूम सहित 23 दिसंबर, 2025 को प्रातः 10 बजे उप-रोजगार कार्यालय मशोबरा में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे eemis.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। कैंपस इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 94182-10532 पर संपर्क कर सकते हैं।