भारतीय जनता पार्टी संगडाह मंडल की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को विश्राम गृह संगडाह में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह ठाकुर ने की, जबकि इसमें विशेष रूप से भाजपा ज़िला सिरमौर अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं ज़िला सचिव ज्ञान उपस्थित रहे।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
बैठक में आने वाले राष्ट्रीय और संगठनात्मक कार्यक्रमों की योजना इस प्रकार बनाई गई:
-
13 अगस्त: शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान एवं पुष्पांजलि
-
14 अगस्त: भारत विभाजन स्मृति दिवस (काला दिवस)
-
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा यात्रा’
नेताओं के विचार
ज़िला अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक संगठनात्मक शक्ति है, जिसे अनुशासन और एकजुटता के साथ आगे बढ़ाना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रदेश प्रवक्ता भाजपा युवा मोर्चा विनय छिन्टा ने युवाओं को राष्ट्र सेवा और देशभक्ति की भावना से प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, पूर्व प्रत्याशी नारायण सिंह, उपाध्यक्ष मंडल सुंदर सिंह, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा, अनिल ठाकुर, सुनीता ठाकुर, विनय छिन्टा, एवं भाजपा युवा मोर्चा रेणुका मंडल के मनोज ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन आयोजनों का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना, समाज में एकजुटता को बढ़ावा देना और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा देना है।