कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, शिमला रोपवे प्रोजेक्ट सबसे बड़ा उदाहरण : संदीपनी भारद्वाज

rakesh nandan

26/11/2025

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में भ्रष्टाचार का स्तर खतरनाक हद तक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को योजनाबद्ध तरीके से लूटने में लगी है और इस दिशा में सबसे बड़ा मामला शिमला रोपवे प्रोजेक्ट का है, जिसकी लागत लगभग 2000 करोड़ रुपये है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस प्रोजेक्ट को एक ही कंपनी के फेवर में सिंगल टेंडर के माध्यम से अवार्ड करने की कोशिश कर रही है। भारद्वाज ने कहा कि “इस टेंडर को आगे बढ़ाने के लिए एक मंत्री हेलीकॉप्टर से दूसरे मंत्री को मनाने जाते हैं—यह हिमाचल के इतिहास में लालच की पराकाष्ठा है।” उन्होंने कहा कि सरकार के कुछ “मित्र” इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द निपटा देना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें खुद भरोसा नहीं है कि यह सरकार कब तक बचेगी।

सचिवालय के अधिकारियों पर भी सवाल

संदीपनी भारद्वाज ने यह भी पूछा कि वह कौन अधिकारी है जो इस पूरे खेल को चला रहा है और जिसे तत्काल ‘ब्यूरोक्रेसी का मुखिया’ बनने की जल्दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री टेंडर को फाइनल करने के लिए कांग्रेस के राज्य प्रभारी से भी चर्चा कर चुके हैं।

टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर का आरोप

उन्होंने कहा कि सिंगल टेंडर आने के बावजूद बोली सामान्य से सैकड़ों करोड़ ज्यादा पड़ी है और अब ‘नेगोशिएशन’ के नाम पर फाइल में हेरफेर कर जनता को धोखा देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा—“आप टेंडर अवार्ड करके तो देखिए, पूरा खेल सामने आ जाएगा।”

उच्च स्तरीय जांच की मांग

भारद्वाज ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास भी कई पुख्ता जानकारियाँ हैं और समय आने पर पार्टी उन्हें सार्वजनिक कर देगी।