भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने आज स्पष्ट किया कि सरकार के मीडिया सलाहकार को अपना पद छोड़कर पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बन जाना चाहिए, क्योंकि जब भी भारतीय जनता पार्टी आपदा राहत राशि और तथ्यों को जनता के बीच रखती है, तब मीडिया सलाहकार को परेशानी होती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेता चाहे जितना भी झूठ बोलें, झूठ सच नहीं बन जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को कुल 5,323 करोड़ रुपए की राशि भेजी, और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावितों से मिलकर हिमाचल के लिए 1,500 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राहत की घोषणा की।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में देरी होने के बावजूद हिमाचल में आपदा के जख्मों पर अब 2,687 करोड़ रुपए का मरहम लगेगा। यह पुनर्निर्माण कार्य विश्व बैंक के नए प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा, जिसमें 20% राज्य सरकार की हिस्सेदारी भी होगी।
संदीपनी भारद्वाज ने मीडिया सलाहकार और कांग्रेस पार्टी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें हक के पैसे और राहत के पैसे में अंतर समझना चाहिए, ताकि जनता को सही जानकारी मिल सके।
 
					