राकेश जमवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केंद्र से मदद के मामले में लगातार झूठ बोल रहे हैं

मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केंद्र से मदद के मामले में लगातार झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है।

केंद्र हमेशा हिमाचल के साथ

राकेश जमवाल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जहां राज्य सरकार को पीड़ितों के हित में खड़ा होना चाहिए था, वहीं यह सरकार खानापूर्ति तक सीमित रही। दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर समय हिमाचल के हितों के साथ खड़ी रही है।

एसडीआरएफ़ और एनडीआरएफ़ में रिकॉर्ड सहायता

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने आपदा राहत फंड में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में कई गुना अधिक राशि दी।

  • एसडीआरएफ़ फंड: कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में ₹947.408 करोड़, जबकि मोदी सरकार के 11 वर्षों में ₹3190.39 करोड़।

  • एनडीआरएफ़ फंड: कांग्रेस के कार्यकाल में ₹553.285 करोड़, जबकि मोदी सरकार ने ₹2,684.879 करोड़ दिए।
    यह अन्तर दोनों सरकारों की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करता है।

आपदा राहत में ठोस कदम

भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व में आपदा के समय केंद्र सरकार ने लगभग 1300 करोड़ रुपये दिए थे। पिछली आपदा के समय 12 हज़ार से अधिक मकान और 93 हज़ार नए मकान मोदी सरकार ने उपलब्ध करवाए। इसके अलावा 2006 करोड़ रुपये और मंज़ूर किए जा चुके हैं, जिसकी औपचारिकताएँ राज्य सरकार को पूरी करनी हैं।