भाजपा जिला मंडी द्वारा आपदा प्रभावितों पर दर्ज झूठी एफआईआर के विरोध में एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक विनोद कुमार, अनिल शर्मा, दिलीप ठाकुर, प्रदेश पदाधिकारी पायल वैद्य, अजय राणा, जिला अध्यक्ष निहालचंद व हीरालाल उपस्थित रहे।
“कांग्रेस सरकार ने राहत की जगह एफआईआर दी” — श्रीकांत शर्मा
-
भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस सरकार को तानाशाही और अहंकार का प्रतीक बताते हुए कहा कि
“आपदा के समय राहत देने के बजाय झूठी एफआईआर दर्ज करना शर्मनाक है।” -
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास संविधान, तिरंगा और संस्थाओं के अपमान से भरा है।
“राहुल गांधी हमेशा जमानत पर रहते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है।” -
श्रीकांत शर्मा ने स्पष्ट किया कि
“भाजपा झुकने वाली पार्टी नहीं है। अगर एफआईआर वापस नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।”
“कांग्रेस सरकार ने जख्मों पर नमक छिड़का” — डॉ. राजीव बिंदल
-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा,
“आपदा पीड़ितों पर एफआईआर दर्ज कर कांग्रेस सरकार ने गहरे जख्म दिए हैं।” -
उन्होंने बताया कि भाजपा के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन ने 90% सड़कें बंद होने की अफवाह फैलाई,
फिर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। -
उन्होंने आरोप लगाया कि,
“सरकार के मंत्री जनता की मदद के बजाय संस्थान बंद कर रहे हैं — स्कूल, कॉलेज, बसें सब बंद की जा रही हैं।”
“शायद एफआईआर में अगला नाम मेरा ही होगा” — जयराम ठाकुर
-
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि
“आपदा में जिन लोगों के घर व ज़मीनें तबाह हुईं, उन्हीं पर मुकदमे दर्ज किए गए।” -
उन्होंने आरोप लगाया कि
“सरकार के मंत्री एसपी और एसएचओ को फोन कर दबाव बना रहे हैं।” -
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2000 करोड़ से अधिक नुकसान हुआ है लेकिन सरकार ने बजट में केवल नाममात्र प्रावधान किया।
-
उन्होंने यह भी बताया कि
“मंडी में स्थानीय लोगों ने 22 जेसीबी व पोकलेन राहत कार्य में दी, पर कांग्रेस नेता उन पर बिल बनवाकर भुगतान का दबाव डाल रहे हैं।”
भाजपा की मांगें:
-
झूठी एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए
-
आपदा पीड़ितों को राहत दी जाए, न कि प्रताड़ित किया जाए
-
सभी स्तरों पर कांग्रेस सरकार की जवाबदेही तय हो