नाहन स्थित भाजपा कार्यालय दीप कमल में जिला BJP OBC मोर्चा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष OBC मोर्चा ओम प्रकाश शर्मा ने की। बैठक में पांवटा साहिब के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में OBC मोर्चा ने आगामी दिनों में पांवटा साहिब में प्रस्तावित OBC सम्मेलन की रणनीति पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सुखराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक OBC बहुल क्षेत्र में 10-10 सक्रिय कार्यकर्ताओं की कमेटियां बनाने के निर्देश दिए।
कांग्रेस सरकार ने जनता को निराश किया – सुखराम चौधरी
सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तीन वर्षों में भरपूर निराशा ही दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि:
चुनावी गारंटियों में एक भी वादा पूरी तरह पूरा नहीं हुआ
बेरोजगार युवा आज भी नौकरी के इंतजार में हैं
महिलाएं 1500 रुपये की आर्थिक सहायता की बाट जोह रही हैं
पशुपालक 100 लीटर दूध खरीद और 2 किलो गोबर खरीद की घोषणाओं के इंतजार में हैं
उन्होंने कहा कि “कांग्रेस सरकार जश्न मना रही है, जबकि जनता परेशान है।”
पांवटा साहिब की निरंतर अनदेखी का आरोप
सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार पर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की खुली उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा:
सड़कों की हालत बदतर है, दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं
हालिया बरसात में दर्जनों घर तबाह हुए, लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं दी
पेयजल और सिंचाई योजनाएं महीनों से ठप्प पड़ी हैं
तीन वर्षों में सरकार ने विकास के लिए एक रुपये भी जारी नहीं किया
उन्होंने कहा कि बागरण, फूलपुर, डोगरी सालवाला सहित कई क्षेत्रों में आपदा से भारी नुकसान हुआ, और परिवार आज भी किराए के मकानों में रहने को मजबूर हैं।
OBC मोर्चा कांग्रेस सरकार के खिलाफ चलाएगा आंदोलन
सुखराम चौधरी ने घोषणा की कि OBC मोर्चा जल्द ही कांग्रेस सरकार की नाकामियों के विरुद्ध हल्ला बोल अभियान शुरू करेगा। पांवटा साहिब में विशाल OBC सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकार के “झूठे पुलिंदों” को जनता के सामने उजागर किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में OBC मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, महामंत्री सुभाष चौधरी, विजेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव अमन चौधरी, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
