भाजपा में विभिन्न प्रकोष्ठों की संगठनात्मक नियुक्तियाँ

rakesh nandan

27/12/2025

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय और प्रभावी बनाने की दिशा में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विचार-विमर्श के उपरांत विभिन्न प्रकोष्ठों में संगठनात्मक नियुक्तियाँ की गई हैं। इन नियुक्तियों की घोषणा संबंधित प्रदेश संयोजकों द्वारा की गई है तथा सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ

प्रदेश संयोजक देवराज शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश सह-संयोजक के रूप में विजय शर्मा, हरि चंद वर्मा, रतन चौहान, विजय ज्योति सेन, मालविका पठानिया, डॉ. डीठक सैनी, नरेंद्र सिंह, चतुर्भुज शर्मा, कर्मचंद सैनी, चांद आर्य वर्मा, दुर्गा शर्मा एवं अंजलि वर्मा को दायित्व सौंपा गया है। मंडी से देहरा तक सभी जिलों में जिला संयोजक एवं सह-संयोजकों की नियुक्तियाँ की गई हैं।

सीए प्रकोष्ठ

प्रदेश संयोजक शिव कुमार गर्ग ने बताया कि चंबा, कांगड़ा, नूरपुर, पालमपुर, कुल्लू, मंडी, सुंदरनगर, हमीरपुर, ऊना, देहरा, बिलासपुर, सिरमौर, महासू, शिमला और सोलन जिलों में जिला संयोजक एवं सह-संयोजकों की घोषणा की गई है।

औद्योगिक प्रकोष्ठ

प्रदेश संयोजक चमन सिंह कपूर ने बताया कि प्रदेश सह-संयोजक के रूप में हरवंश पटियाल, विकास सेठ, संदीप कंवर, नीतिन गोयल, मदन शर्मा, शिव डोगरा, अरुण शर्मा, निशांत ठाकुर और हेम राज चौधरी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ऊना, सोलन, पालमपुर, चंबा, शिमला, हमीरपुर, नूरपुर, सिरमौर और कुल्लू जिलों में जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं।

कानून एवं विधिक प्रकोष्ठ

प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल ने बताया कि प्रदेश सह-संयोजक के रूप में रमेश चौधरी, एम.जी. नय्यर, खड़क सिंह, नरेंद्र सिंह परमार, सुशील ठाकुर एवं टी.डी. शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। शिमला, महासू, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, देहरा, नूरपुर, कुल्लू, चंबा और किन्नौर जिलों में भी नियुक्तियाँ की गई हैं।

चुनाव प्रकोष्ठ

प्रदेश संयोजक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश सह-संयोजक के रूप में राजेश शर्मा, राजीव शर्मा (आईएएस), सुनील शर्मा और दलिप ठाकुर छिब्बर को नियुक्त किया गया है। मंडी, कुल्लू, ऊना, सोलन, कांगड़ा, पालमपुर, लाहौल-स्पीति, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, नूरपुर, महासू, किन्नौर और सिरमौर जिलों में जिला संयोजकों की घोषणा की गई है।

प्रदेश नेतृत्व ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे संगठनात्मक अनुशासन के साथ कार्य करते हुए भाजपा की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।