हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध लोक कलाकार बिमला राठौर ने अपनी बहन संजू राठौर के साथ मिलकर अपने यूट्यूब चैनल बिमला राठौर ऑफिशियल पर एक और नशा विरोधी गीत ‘जिंदड़ी’ लॉन्च किया है। ‘जिंदड़ी’ गीत के बोल “छड़ा मेरे मित्रो नशे दिया चीजां, जिंदड़ी दुखां बिच कजो पाणी” स्वयं बिमला राठौर ने लिखे हैं। इस गीत को स्वर भी उन्होंने स्वयं दिया है, जबकि इसका संगीत प्रसिद्ध संगीतकार जस्सी भोगल ने तैयार किया है।
यह गीत समाज में बढ़ती नशे की समस्या के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष रूप से लॉन्च किया गया है। गीत के माध्यम से बिमला राठौर और संजू राठौर ने अपनी सुरीली आवाज में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह भी राठौर बहनों द्वारा ‘नशा ना करो भाईयो’ गीत लॉन्च किया गया था, जो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। लगभग 35 वर्षों से लोकगीत एवं संगीत के क्षेत्र से जुड़ी बिमला राठौर और संजू राठौर कई पहाड़ी एलबम प्रस्तुत कर चुकी हैं।
इनका सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में भी पंजीकृत है। शुक्रवार को यह गीत जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में विधिवत रूप से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गीत की सराहना करते हुए कहा कि यह रचना आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने बिमला राठौर और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं।
