पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान को 28 जनवरी बैठक: उपायुक्त

rakesh nandan

14/01/2026

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में आगामी 28 जनवरी को एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पूर्व सैनिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। उपायुक्त आज जिला सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित 10वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस (Armed Forces Veterans Day) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस देश की तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त हुए वीर पूर्व सैनिकों के त्याग, अनुशासन और सेवाभाव को नमन करने का अवसर है। यह दिन शहीदों और उनके परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए भी समर्पित है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिक देश की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देश को ऐसे वीर सैनिकों और वीर नारियों पर गर्व है। पूर्व सैनिकों की मांग पर उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि शहीद स्मारक बिलासपुर में शेड निर्माण तथा मुख्य सड़क से ईसीएचएस वाया सीएसडी कैंटीन को जाने वाले संपर्क मार्ग के सुधारीकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कैप्टन रमेश शर्मा ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ब्रिगेडियर जे.एस. वर्मा, कर्नल राजेन्द्र सिंह, कैप्टन अमरनाथ सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।