जिला बिलासपुर में जिला स्तरीय स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर अनुमोदन समिति की बैठक आज उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्रस्तुत स्पॉन्सरशिप योजना के 16 नए मामलों पर चर्चा की गई और सभी को मंजूरी प्रदान की गई। डीसी राहुल कुमार ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 18 वर्ष तक के—
• अनाथ
• अर्ध-अनाथ
• परित्यक्त बच्चे
• प्राकृतिक आपदा से प्रभावित
• गंभीर बीमारी से जूझ रहे माता-पिता के बच्चे —को प्रति माह 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि बच्चों की शिक्षा, पोषण, चिकित्सीय सुविधाओं और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर खर्च की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिलासपुर जिले के 166 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
पंचायत स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश
उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मिश्रा को निर्देश दिए कि पंचायत और खंड स्तर पर नियमित शिविर तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि कोई पात्र बच्चा योजना से वंचित न रहे। डीसी ने यह भी कहा कि अनाथ बच्चों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सकेगा।
संपर्क अधिकारी
योजना संबंधी जानकारी के लिए संपर्क करें—
• जिला कार्यक्रम अधिकारी
• जिला बाल संरक्षण अधिकारी
• बाल विकास परियोजना अधिकारी
• आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
• वृत पर्यवेक्षक
बैठक में तृप्ता ठाकुर (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति), हरीश कुमार (जिला कार्यक्रम अधिकारी) और सत्या चंदेल (जिला बाल संरक्षण अधिकारी) उपस्थित रहे।
अन्य संबंधित अधिकारी

