बिलासपुर में पुराने बिजली मीटर बदले जा रहे: स्मार्ट मीटर

rakesh nandan

09/12/2025

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 बिलासपुर रविन्द्र चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत जिले में पुराने बिजली मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर से बिल रीडिंग में त्रुटियां समाप्त होंगी और उपभोक्ताओं को पारदर्शी, तकनीकी और आधुनिक सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भविष्य में स्मार्ट मीटर पर प्रीपेड बिजली का विकल्प भी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, ये मीटर रियल टाइम उपभोग डेटा उपलब्ध कराएंगे, जिससे उपभोक्ता प्रतिदिन उपयोग का विवरण देखकर बिजली की बचत कर पाएंगे और गलत बिलों से छुटकारा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, वे अपना बिल एसएमएस और एचपीएसईबीएल मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकेंगे। किसी भी सहायता या जानकारी के लिए उपभोक्ता नजदीकी जेई या एई कार्यालय से संपर्क करें। विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए 1800-180-8060 और 1912 टोल-फ्री नंबर पर 24×7 संपर्क किया जा सकता है। अंत में उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर स्थापित करने में विभाग को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।