राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और कॉलेज स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हाई स्कूल वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय ज्योरा बिलासपुर और कॉलेज वर्ग में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को यह सम्मान प्राप्त हुआ।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने प्रतिभागी संस्थानों एवं विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पहले तीन स्थान हासिल करने वाले संस्थानों को 14 अक्तूबर को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य:
- 
विद्यार्थियों में सुरक्षित निर्माण तकनीकों और आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना। 
- 
संरचनात्मक सुरक्षा, डिजाइन नवाचार और तकनीकी सटीकता के महत्व को समझाना। 
- 
स्थानीय संदर्भों के अनुरूप पर्यावरण समन्वय और अवधारणाओं की स्पष्टता पर जोर देना। 
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होकर जिला स्तर तक आयोजित की गई, जिसके उपरांत चयनित प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर भाग लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन सुरक्षा, स्थायित्व, नवाचार, तकनीकी सटीकता, स्थानीय प्रासंगिकता और प्रस्तुति के आधार पर किया गया।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) के अवसर पर ‘समर्थ-2025’ आपदा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को आपदाओं के प्रति प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए तैयार करना, तकनीक एवं नवाचार आधारित शमन उपायों को बढ़ावा देना और सुरक्षित निर्माण प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है।
राहुल कुमार ने जनता से भी आह्वान किया कि वे ‘समर्थ-2025’ जन जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर सुरक्षित और आपदा-प्रतिरोधी हिमाचल प्रदेश निर्माण में अपना योगदान दें।
 
					