बिलासपुर जिले में लगातार बारिश से कई ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने मल्यावर पंचायत को जोड़ने वाली शहीद सुखराम सड़क का निरीक्षण किया। यह सड़क भूस्खलन और मलबा गिरने से पूरी तरह बाधित हो गई है।सड़क बंद होने से करीब 1200 की आबादी वाले गांव का बाहरी इलाकों से संपर्क टूट गया है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ ये उपस्थित रहे:
-
हिमुडा बोर्ड के निदेशक जितेंद्र चंदेल
-
बीडीसी सदस्य मधुपाल धीमान
-
पूर्व प्रधान प्रेम सिंह
इन प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही और आवश्यक सेवाओं की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने दिए त्वरित निर्देश
उपायुक्त ने मौके पर हालात का जायजा लेते हुए:
-
लोक निर्माण विभाग को वैकल्पिक सड़क मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
-
मुख्य मार्ग की बहाली होने तक वैकल्पिक मार्ग पर आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा।
-
आवश्यक सुविधाओं की सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए विभागों को सतर्क रहने को कहा।
प्रशासन की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान:
-
एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी
-
संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी
भी मौके पर उपस्थित रहे।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सड़क की बहाली को प्राथमिकता पर लिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों की दिक्कतें कम हों।