बिलासपुर में 3 दिसंबर को कोठीपुरा फीडर रहेगा बंद

rakesh nandan

02/12/2025

सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल-1 बिलासपुर ई. सन्नी जगोता ने जानकारी दी कि आगामी 3 दिसंबर को कोठीपुरा फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य निर्धारित है। इस कारण प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जबली अनुभाग क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते गवाहन, चन्गर पलासनी, कोठीपुरा, राजपुरा, नोआ, परोही, बड्डू, चलेली तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी। विभाग द्वारा यह रोक थाम सुरक्षा कारणों तथा बेहतर विद्युत सेवा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

सहायक अभियन्ता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विभाग लगातार विद्युत सेवाओं में सुधार हेतु कार्यरत है और मरम्मत कार्य समय पर पूरा करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि निर्धारित समय के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतें और विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर चिंता न करें। कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू कर दी जाएगी।