बिलासपुर के 4 हजार पेंशनरों की पेंशन पर संकट, 15 नवंबर तक ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्य

rakesh nandan

17/11/2025

जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर जिले के लगभग 4,000 पेंशनरों की पेंशन रुक सकती है, क्योंकि उन्होंने अभी तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निर्धारित ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया पूरी नहीं की है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 15 नवंबर तक सभी पेंशनधारकों को अपना सत्यापन करवाना अनिवार्य है, अन्यथा उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।

49 हजार में से 45 हजार पेंशनरों ने करवाया सत्यापन

जिले में कुल 49,000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक हैं, जिनमें से लगभग 45,000 पेंशनधारक अपना सत्यापन पहले ही करवा चुके हैं। अब केवल चार हजार पेंशनधारक ही बचे हैं, जिन्होंने अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

रमेश बंसल ने बताया कि ऑनलाइन सत्यापन कार्य को सुगम बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। पेंशनधारक अपने दस्तावेज लेकर सीधे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास जाकर मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं।

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज

पेंशनधारकों को निम्न दस्तावेजों में से कोई एक आयु व पहचान प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना होगा:

  • आधार कार्ड

  • पंचायत सचिव द्वारा जारी आयु प्रमाण पत्र

  • वोटर कार्ड

  • पैन कार्ड

  • 10वीं का प्रमाण पत्र

जिला कल्याण अधिकारी ने सभी लंबित पेंशनधारकों से आग्रह किया कि वह समय पर सत्यापन करवा कर अपनी पेंशन को रुकने से बचाएं।