NGOs ने जिला अधिकारियों को सम्मानित किया

rakesh nandan

02/12/2025

बिलासपुर के बचत भवन में आज जिला की विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं ने उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव अमित कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। यह समारोह जल तरंग जोश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मंच प्रदान करना था।

गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से अधिवक्ता प्रकाश चंद बंसल ने सभी अधिकारियों का सम्मान करते हुए कहा कि जल तरंग जोश महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन ने जिस प्रकार दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को अवसर दिया, वह सराहनीय है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी और जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रेडक्रॉस मेला, हेल्थ कैंप और थीम आधारित फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनमें दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य समाज के विशेष वर्गों को समान अवसर प्रदान करना था।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महोत्सव में अन्य मनोरंजक और सामाजिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ी और सामुदायिक सहभागिता मजबूत हुई।
उपायुक्त ने सभी NGOs का कार्यक्रम में सहयोग और सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे, ताकि दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर निरंतर मिलता रहे।