जन्माष्टमी समारोह की व्यवस्थाओं हेतु निविदाएं आमंत्रित

rakesh nandan

04/08/2025

बिलासपुर || 4 अगस्त, 2025 || श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास, बिलासपुर (हि.प्र.) द्वारा आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त, 2025 तक मंदिर परिसर में भव्य रूप से किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में होने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के सफल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु इच्छुक सेवाप्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

मंदिर न्यास के अनुसार, समारोह के दौरान सात दिनों तक साउंड व अनाउंसमेंट की व्यवस्था, शोभायात्रा में साउंड सिस्टम की सुविधा, शोभायात्रा के लिए पांच ट्रैक्टर, भंडारे के दिन हेतु बोटी व 20 कवाटिल बालन, तीन गैस सिलेंडर, शोभायात्रा में भाग लेने के लिए पांच ढोल बजाने वाले, 4000 पत्तल, 4000 गिलास, 4000 हुने (कटोरी), सफाई के लिए लेबर आदि की व्यवस्था की जानी है। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए इच्छुक व्यक्ति 7 अगस्त, 2025 को सायं 4:00 बजे तक अपनी मोहरबंद निविदा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अधोहस्ताक्षरी की उपस्थिति में खोली जाएंगी।

निविदा की शर्तों के अनुसार कोई भी निविदादाता रूपए 1,20,000/- से अधिक की बोली नहीं लगा सकता। साथ ही, बोली से पूर्व रूपए 2,500/- की धरोहर राशि नगद रूप में राजकुमार, सहायक मंदिर न्यास के समक्ष जमा करवाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर निविदादाता को बोली प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधोहस्ताक्षरी को बिना कोई कारण बताए किसी भी निविदा को रद्द करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा।

Leave a Comment