जिला बिलासपुर में बीते कई दिनों से जारी भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। उपायुक्त राहुल कुमार ने जानकारी दी कि बुधवार दोपहर 2 बजे तक कुल नुकसान 65 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच चुका है।
विभागवार नुकसान का विवरण
लोक निर्माण विभाग: ₹45.73 करोड़
जल शक्ति विभाग: ₹15.50 करोड़
बिजली बोर्ड: ₹3.90 लाख
शिक्षा विभाग (स्कूल): ₹7.80 लाख
स्वास्थ्य विभाग (भवन): ₹13 लाख
नगर परिषद/पंचायतें: ₹95.50 लाख
निजी संपत्तियों का नुकसान
अब तक 87 मामले दर्ज, जिनमें कच्चे मकान, गौशालाएं, रसोई, शौचालय आदि शामिल
कुल अनुमानित नुकसान: ₹43.56 लाख
पशु हानि: 6 पशुओं की मौत
अब तक 8 लोगों की जान गई
सड़क हादसे: 3 मौतें
सर्पदंश: 2 मौतें
बिजली गिरने: 1 मौत
खड्ड में बहाव: 1 महिला की मौत
पेड़ गिरने से: 1 व्यक्ति की मौत
राहत एवं पुनर्बहाली कार्य जारी
सभी मुख्य सड़कें खुली हुई हैं
ग्रामीण क्षेत्रों में बंद मार्गों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश जारी
पेयजल योजनाओं की बहाली हेतु कार्य तेजी से चल रहा है
उपायुक्त की अपील
“जनता से अनुरोध है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें।”
— राहुल कुमार, उपायुक्त बिलासपुर