झंडूता उपमंडल में भीषण बस दुर्घटना: राहत और बचाव कार्य संपन्न, 16 लोगों की मौत

rakesh nandan

08/10/2025

जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के अंतर्गत ग्राम भल्लू (पटवार सर्कल बड़गांव) में सोमवार शाम हुई भीषण बस दुर्घटना में अब तक 16 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित राहत और बचाव कार्य आज दोपहर औपचारिक रूप से संपन्न हुआ। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना 7 अक्तूबर, 2025 को शाम लगभग 6:40 बजे उस समय हुई, जब मरोतन से घुमारवीं रूट पर जा रही निजी बस (पंजीकरण संख्या HP69-5761) भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में 16 लोग मारे गए, जिनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। दो बच्चे — शौर्य और आरुषि — मामूली रूप से घायल हुए थे, जिन्हें एआईआईएमएस बिलासपुर में उपचार के बाद आज प्रातः 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई।

उपायुक्त ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है और पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया बरठीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूरी की गई। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25,000 रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है। इसके अलावा, आगे की वित्तीय सहायता एसडीआरएफ मानकों के तहत दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

राहुल कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने दुर्घटना में जीवित बचे बच्चों शौर्य और आरुषि के घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस कठिन समय में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ है और हरसंभव सहायता समयबद्ध रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच जारी है तथा सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मार्गों पर यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

राहुल कुमार ने राहत कार्यों में लगे एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड और स्थानीय लोगों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में रातभर निरंतर कार्य कर राहत और बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओमकांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और उपमंडलाधिकारी झंडूता भी उपस्थित रहे।