आईटीआई बिलासपुर में पोषण माह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य, ऊर्जा और जीवनशैली से सीधा जुड़ा हुआ है।
वे मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बिलासपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी शाखा बिलासपुर की अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा ईशा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

स्वस्थ जीवनशैली का संदेश

उपायुक्त ने कहा कि संतुलित आहार अपनाना, नियमित व्यायाम करना और स्वच्छता बनाए रखना एक स्वस्थ जीवनशैली की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि —

  • स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।

  • आने वाली पीढ़ियों को पोषण और एनीमिया उन्मूलन के प्रति जागरूक करना आवश्यक है।

  • संतुलित आहार, हरी सब्जियों, आयरन युक्त खाद्य पदार्थों और स्वच्छ जीवनशैली को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

अभियान का उद्देश्य

राहुल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का लक्ष्य समाज के हर वर्ग में संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने विद्यार्थियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और “सही पोषण – देश रोशन” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ

  • उपायुक्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  • जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

  • उन्होंने एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन युक्त आहार जैसे हरी सब्जियाँ, गुड़ और चना अपनाने पर जोर दिया।

प्रतियोगिताएँ और पुरस्कार

कार्यक्रम के दौरान भाषण, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
विजेताओं की सूची:

  • भाषण प्रतियोगिता: कनिका (प्रथम), स्नेहा (द्वितीय), शिल्पा (तृतीय)

  • ✍️ नारा लेखन प्रतियोगिता: नेहा शर्मा (प्रथम), मोहित (द्वितीय), नैतिक (तृतीय)

  • पोस्टर मेकिंग: रशिका चंदेल (प्रथम), मनीश (द्वितीय), हरि कृष्ण (तृतीय)

उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, आईटीआई के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।