आदेशक गृह रक्षा पांचवीं वाहिनी बिलासपुर के कमांडेंट सुशील कौण्डल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तैनात गृह रक्षकों की समस्याओं और शिकायतों के निपटारे के लिए प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक गृह रक्षक वाहिनी मुख्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
कमांडेंट ने यह भी बताया कि यदि कोई गृह रक्षक अपनी समस्या का समाधान राज्य मुख्यालय स्तर पर करवाना चाहता है, तो वह अपनी शिकायत प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को अतिरिक्त महानिदेशक एवं महा आदेशक गृह रक्षा/नागरिक सुरक्षा के समक्ष वाहिनी के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
उन्होंने सभी गृह रक्षकों से अपील की कि वे निर्धारित दिवसों का लाभ उठाएं तथा अपनी समस्याओं को समय पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।