गृह रक्षकों की शिकायत निवारण व्यवस्था

rakesh nandan

16/12/2025

आदेशक गृह रक्षा पांचवीं वाहिनी बिलासपुर के कमांडेंट सुशील कौण्डल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तैनात गृह रक्षकों की समस्याओं और शिकायतों के निपटारे के लिए प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक गृह रक्षक वाहिनी मुख्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

कमांडेंट ने यह भी बताया कि यदि कोई गृह रक्षक अपनी समस्या का समाधान राज्य मुख्यालय स्तर पर करवाना चाहता है, तो वह अपनी शिकायत प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को अतिरिक्त महानिदेशक एवं महा आदेशक गृह रक्षा/नागरिक सुरक्षा के समक्ष वाहिनी के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।

उन्होंने सभी गृह रक्षकों से अपील की कि वे निर्धारित दिवसों का लाभ उठाएं तथा अपनी समस्याओं को समय पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।