प्रशासन ने जारी किए सुरक्षा मानक, नागरिकों से की सुरक्षित पर्व मनाने की अपील
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बिलासपुर सदर राज दीप सिंह ने जानकारी दी कि उपायुक्त बिलासपुर द्वारा अधिकृत किए जाने के उपरांत उपमंडल सदर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान की गई है।
दो स्थान निर्धारित
उन्होंने बताया कि दीवाली पर्व के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर शहरी क्षेत्र में दो स्थानों को पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित किया गया है —
- 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) बिलासपुर के सामने स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड 
- 
नगर परिषद कार्यालय बिलासपुर के प्रांगण में स्थित मैदान 
केवल निर्धारित स्थलों पर होगी बिक्री
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि पटाखों की बिक्री केवल इन्हीं दो स्थानों पर ही की जाएगी।
सभी विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।
नागरिकों से अपील
राज दीप सिंह ने नागरिकों से अपील की कि वे दीवाली पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा किसी भी प्रकार की असुरक्षित गतिविधि से बचें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, लेकिन नागरिक सहयोग से ही पर्व को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सकता है।
 
					