जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिलासपुर की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिलासपुर की समीक्षा बैठक का आयोजन बचत भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की।

समर्थ-2025 अभियान पर जोर

बैठक में संपूर्ण प्रदेश सहित जिला बिलासपुर में चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान समर्थ-2025 पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह अभियान 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनता को भूकंप, अग्निकांड और अन्य आपदाओं से संबंधित जागरूकता प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ नाटकों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बनाया जा रहा है।

अधिकारियों को दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े सभी अधिकारियों से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें।
उन्होंने हाल ही में बरठीं क्षेत्र में हुए बस हादसे में त्वरित कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की तत्परता बनाए रखी जाए।

17 अक्तूबर को होगा जिला स्तरीय मॉक ड्रिल

बैठक में आगामी 17 अक्तूबर को जिला एवं उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
मॉक ड्रिल का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर एवं राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में किया जाएगा।
इस दौरान भूकंप और अग्निकांड जैसी परिस्थितियों में आपदा तैयारी का मूल्यांकन किया जाएगा।

विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे

  • राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDMF) के तहत कार्य स्थिति रिपोर्ट एवं व्यय प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करें।

  • डीडीएमपी 2025-26 के लिए विभागीय इनपुट्स और हानि-क्षति रिपोर्ट 31 अक्तूबर तक जमा करें।

पीडीएनए फ्रेमवर्क पर चर्चा

बैठक में आपदा उपरांत आवश्यकता मूल्यांकन (PDNA) पर भी चर्चा हुई। इसमें आपदा के बाद बेहतर पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्यों के लिए PDNA फ्रेमवर्क लागू करने और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम सदर राजदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।