उप-निदेशक कृषि डॉ. प्रेम चंद ठाकुर ने जानकारी दी है कि कृषि विभाग जिला बिलासपुर में फसलों का डिजिटल सर्वे कर रहा है। उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने लोकमित्र केन्द्र में जाकर किसान पंजीकरण अवश्य करवाएँ, ताकि सर्वे में उनकी फसलें सही प्रकार से दर्ज की जा सकें और भविष्य की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित समस्त जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के खंड स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही विभाग द्वारा नामित चार अधिकारियों के संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं—
रतन लाल ठाकुर, सदर — 7018083042
बृजेश चंदेल, घुमारवीं — 9418463891
किशोर कुमार, झंडुता — 9817488310
दीपक कुमार, श्री नैना देवी जी — 7018750761
उप-निदेशक ने सभी किसानों से अपील की है कि वे निकटतम लोकमित्र केन्द्र जाकर जल्द से जल्द किसान पंजीकरण कराएं, ताकि डिजिटल सर्वे में उनकी फसलों का सही रिकॉर्ड अपडेट हो सके।